समाज कल्याण विभाग ने बुजुर्ग मतदाताओं का किया सम्मान

धमतरी , 01 जुलाई  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक मतदान केन्द्र में 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक एवं मतदाताओं का सम्मान करने निर्देश जारी किए गए। इसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर धमतरी जिले में स्थित मतदान केन्द्रों में 80 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक व मतदाताओं का सम्मान किया गया। इसी कड़ी में 30 जून को समाज कल्याण विभाग द्वारा रुद्री स्थित वृद्धाश्रम में वृद्धजन सम्मान समारोह व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान नायब तहसीलदार धमतरी  रमेश मंडावी, उप संचालक समाज कल्याण विभाग अखिलेश तिवारी, सहायक संचालक कौशल विकास प्राधिकरण  शैलेन्द्र गुप्ता ने वृद्धजनों का तिलक लगाकर व श्रीफल देकर मतदाता के रूप में सम्मान किया तथा मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर नायब तहसीलदार मंडावी ने सभी वरिष्ठ नागरिकों को बिना किसी भय व प्रलोभन के मतदान करने तथा अन्य नागरिकों को भी मतदान हेतु प्रेरित करने का आव्हान किया। कार्यक्रम के बाद वृद्धाश्रम में रहने वाले सभी वरिष्ठ नागरिकों का बीएलओ के द्वारा मतदाता नवीनीकरण फॉर्म भी भरा गया। इस अवसर पर वृद्धाश्रम के 18 वरिष्ठ नागरिक, समाज कल्याण विभाग के कर्मचारीगण व वृद्धाश्रम के संचालक भानुशाली उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]