मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने किया डॉ. विधान चंद्र रॉय का स्मरण

रायपुर ,01 जुलाई  पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में नेशनल डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों ने विभिन्न आयोजनों के माध्यम से डॉ. विधान चंद्र रॉय को याद किया। चिकित्सा महाविद्यालय के सभा कक्ष में डॉ.विधान चंद्र रॉय के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर सभी चिकित्सकों ने उनका पुण्य स्मरण किया।

ज्ञात हो कि नेशनल डॉक्टर्स डे डॉ. विधान चंद्र रॉय के जन्म दिवस की पुण्य स्मृति में मनाया जाता है। डॉ. रॉय चिकित्सक होने के साथ साथ एक समाजसेवी एवम पश्चिम बंगाल के द्वितीय मुख्यमंत्री भी थे।  उनकी कर्तव्य परायणता एवम समाजसेवा के भाव के कारण उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया।

अधिष्ठाता डॉ. तृप्ति नागरिया ने सभी चिकित्सकों को नेशनल डॉक्टर्स डे की बधाई दी। अधिष्ठाता ने मरीजों के प्रति चिकित्सकों के कर्तव्यों का उल्लेख करते हुए अपने उत्तरदायित्वों के कुशलता से निर्वहन किये जाने के लिए सभी चिकित्सकों को शुभकामनाएं दीं।

मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अरविन्द नेरल ने कहा कि समाज में चिकित्सकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए इस दिन चिकित्सकों का सम्मान किया जाता है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के योगदान से लोगों के स्वास्थ्य में अकल्पनीय वृद्धि हुई है और आने वाले कुछ वर्षों में चिकित्सा विज्ञान में क्रांतिकारी परिवर्तन होने की संभावना है।

इस अवसर पर चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में चिकित्सकों एवम जूनियर डॉक्टर्स के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 40 से अधिक चिकित्सकों ने रक्तदान किया जिसमें डॉ. अरविंद नेरल ने 122 वीं बार रक्तदान किया जो कि समाज के लिए एक प्रेरणा है। इसके साथ ही बाल्य एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आकाश लालवानी एवं डॉ. देवप्रिय रथ समेत अन्य चिकित्सकों ने भी रक्तदान किया। रक्तदान करने पर चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. एस.बी.एस. नेताम ने डॉक्टरों को सम्मानित किया।

चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में हरियाली बनाये रखने के लिए तथा इस दिवस को यादगार बनाने के लिए चिकित्सकों ने वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम के दौरान  चिकित्सा महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. तृप्ति नागरिया, अस्पताल अधीक्षक डॉ. एस. बी. एस. नेताम, डॉ. अरविंद नेरल, डॉ. मनोज साहू, डॉ. आर. के. सिंह, डॉ.  ज्योति जायसवाल, डॉ. विवेक पात्रे, डॉ. विनित जैन, डॉ. संतोष पटेल, डॉ. जया लालवानी, डॉ. प्रतिभा जैन शाह, डॉ. हंसा बंजारा, डॉ. सुमित त्रिपाठी, डॉ. के. के. साहू, डॉ. जागृति अग्रवाल, डॉ. स्निग्धा जैन, डॉ. मृत्युंजय सिंह एवं डॉ. निर्मल वर्मा समेत अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]