6 लाख 20 हजार रुपए के साथ नक्सलियों के सहयोगी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नक्सली लीडर्स के 2-2 हजार रुपए के नोटों को करवा रहे थे बैंक में जमा…

बीजापुर,30 जून । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने 6 लाख 20 हजार रुपए नगदी के साथ नक्सलियों के सहयोगी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि नक्सल सहयोगी नक्सली लीडर्स के 2-2 हजार रुपए के नोटों को बैंक में जमा करवाने जा रहा था। हालांकि, मुखबिर की सूचना के बाद उसे पकड़ लिया गया। मामला आवापल्ली थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि, बासागुड़ा LOS कमांडर शंकर एवं नेण्ड्रा RPC अध्यक्ष हड़मा कुहरामी ने इसे 9 लाख रुपए दिए थे। कुछ दिन पहले आवापल्ली के एक बैंक में इसने 1 लाख 80 हजार रुपए जमा करवा दिए थे। इसके अलावा 1 लाख रुपए अन्य किसी काम में खर्च किया था। शेष बचे 6 लाख 20 हजार रुपए को भी जमा करने की प्लानिंग थी।

पुलिस ने ऐसे की कार्रवाई
बीजापुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक नक्सलियों का पैसा लेकर बाइक के आवापल्ली आ रहा है। इसी सूचना के बाद जवानों ने तालपेरू पेट्रोल पंप के पास चेक पोस्ट कगाकर आने-जाने वाली वाहनों की तलाशी लेनी शुरू की। वहीं बाइक से एक युवक आते दिखा। जिसे रुकवाया गया।

उसकी तलाशी लेने पर बाइक की पेट्रोल टंकी के ऊपर लगाए गए है बैग के अंदर से 6 लाख 20 हजार रुपए बरामद हुए। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ की। युवक ने अपना नाम महेश बाड़से (24) बताया। इसके पास से नक्सल पर्चा समेत अन्य सामान भी बरामद किया गया। इसने पुलिस को बताया कि, नक्सली कमांडर्स ने पैसे बैंक में जमा करने के लिए दिए थे।

एक महीने में तीसरी बड़ी सफलता
दरअसल, बीजापुर जिले में पिछले एक महीने के अंदर पुलिस को नक्सलियों के पैसे के साथ उनके सहयोगियों को पकड़ने यह तीसरी बड़ी सफलता है। इससे पहले 10 लाख और 8 लाख रुपए नगदी के साथ पुलिस ने कुछ नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। वे लोग भी नक्सलियों के 2-2 हजार रुपए के नोटों को बैंक में जमा करवाने और ट्रैक्टर खरीदने जा रहे थे। जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया था।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]