कांग्रेस नेता Rahul Gandhi पहुंचे मणिपुर, लोगों से करेंगे मुलाकात

मणिपुर करीब दो महीने से जल रहा है। जिसको लेकर केंद्र और प्रदेश की सरकार खूब कोशिश कर रही है ताकि राज्य में शांति स्थापित किया जाए। प्रदेश में आगजनी को लेकर विपक्षी दल सत्तारूढ़ बीजेपी पर हमलवार हैं और मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रहे हैं।

मणिपुर की स्थिति को देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज पूर्वोत्तर राज्य के दो दिवसीय दौरे पर गए हुए हैं। जहां वो राहत शिविरों में जाकर लोगों से मुलाकात करेंगे और स्थिति को समझने की कोशिश करेंगे। साथ ही राहुल इंफाल और चुराचांदपुर में नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत भी करेंगे।

बता दें कि, मणिपुर में हिंसा 3 मई से भड़की हुई है। जिसकी वजह से अब तक 100 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जबकि हजारों की संख्या में लोग घायल हुए है। यह हिंसा इतनी भड़की है कि उपद्रवी मंत्रियों के घर तक को आग के हवाले कर चुके हैं। इस हिंसा से निपटने के लिए केंद्रीय सुरक्षाबलों की कंपनियां और असम राइफल्स के जवान मौके पर तैनात किए गए हैं लेकिन फिर भी हिंसा पर कामयाबी हासिल नहीं हो पाई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]