कांग्रेस विधानसभा के साथ लोकसभा की तैयारी करेगी – मोहन मरकाम

रायपुर, 29 जून । दिल्ली में छत्तीगढ़ कांग्रेस की बड़ी बैठक बुलाई हुई थी। मल्लिकार्जुन खडगे की अध्यक्षता में हुए इस बैठक में राहुल गांधी भी शामिल हुए थे। जबकि छत्तीसगढ़ से सीएम भूपेश बघेल, मोहन मरकाम समेत कई दिग्गज मौजूद थे।

इस दौरान कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई है। कल हुए इस बैठक को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस विधानसभा के साथ लोकसभा की तैयारी करेगी। जिससे कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में सफलता मिलेगी। दिल्ली में हुई इस बैठक में यह रणनीति बनी है।

आपको बता दें कि कल हुई बैठक के बाद टीएस सिंह देव को डिप्टी सीएम बनाया गया है। जबकि नंदकुमार साय को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में हुए इस नियुक्ति के बाद से खलबली मच गई है। विपक्ष पार्टी का बयान बाजी आना शुरु हो गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]