अवैध शराब तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार, मध्य प्रदेश से शराब लाकर करता था बिक्री



138 पौवा गोवा शराब व मोटर सायकल जप्त
डेरा मोहल्ला में सुपेला पुलिस की बड़ी कार्यवाही


दुर्ग ,29 जून । डेेरा मोहल्ला में एक व्यक्ति अपनी मोटर सायकल से अवैध रूप से शराब लेकर आने वाला है। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग, शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, निखिल राखेचा के मार्गदर्शन में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त हुआ था। इसी दौरान मुखबीर द्वारा सूचना मिला की एक व्यक्ति मध्य प्रदेश का शराब अवैध रूप से डेरा मोहल्ला में बिक्री कर रहा है।

सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस द्वारा तत्काल टीम गठित कर व महिला रक्षा टीम के साथ डेरा मोहल्ला पहुंचकर पुलिस तैनात किया गया। इसी दौरान आरोपी पवन कुमार धु्रव अपनी मोटर सायकल में दो बोरी में शराब लेकर आ रहा था। जो पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया एवं अपनी मोटर सायकल व शराब को नाली में फेक कर भागने लगा। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 138 पौवा गोवा शराब एवं मोटर सायकल को जप्त किया गया। डेरा मोहल्ला सुपेला थाना क्षेत्र का संवेदनशील क्षेत्र है।

इस कार्यवाही से डेरा मोहल्ला के अपराधिक किस्म के व्यक्तियों/असामजिक तत्वो पर पुलिस का भय बना है। आरोपी को आज दिनांक 28.06.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा थाना प्रभारी थाना सुपेला, उप निरीक्षक काशीनाथ मंडावी, तेजराम कंवर, सउनि राजेश सिंह, खुशबू वर्मा, आरक्षक जुनैद सिद्धीकी, विकास तिवारी, उपेन्द्र सिंह, विवेक सिंह, कपिल चैधरी, विशाल सिंह, सुरेन्द्र गिरी, अजीत सिंह, भीम सिंह, नियाज खान महिला रक्षा टीम का विशेष योगदान रहा।


की गई कार्यवाही:
अपराध क्रमांक:- 518/2023
धारा:- 34(2) अबकारी एक्ट
जप्ती:- 138 पौवा गोवा शराब एवं मोटर सायकल पल्सर क्रमांक सीजी 07 सीएल 0610 कीमती 135000 रुपए
गिरफ्तार आरोपी:- पवन कुमार धु्रव पिता सुकलाल ध्रुव उम्र 30 साल निवासी डेरा बस्ती आरक्षी नगर सुपेला जिला दुर्ग छ.ग.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]