उभरती अभिनेत्री दीपा महंत की कामयाबी से पनिका समाज को है अभिमान

कोरबा,28 जून। छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में आज अभिनेत्री दीपा महंत एक अलग ही पहचान बनाने में कामयाब हो गई हैं।वहीं पनिका समाज भी आज कलाकारी के क्षेत्र में काफी आगे हैं। छत्तीसगढ़ी फिल्म मीडिया एसोसिएशन के प्रमुख वी.पी.एम ने कहा है कि दीपा महंत की कामयाबी से फिल्म इंडस्ट्री और पुरे परिवार के लिए गर्व की बात है।

लेकिन साथ ही साथ पूरे पनिका समाज के लिए गौरव की बात है।जिनकी छवि पुरे फिल्म जगत में बनी हुई हैं। दीपा महंत करन खान की छत्तीसगढ़ी फिल्म बेनाम बादशाह में एक छोटे से रोल करने से उन्हें ज्यादा लोग तो नहीं जान सके लेकिन यूट्यूब की दुनियाँ के सबके चहेते लेखक,निर्देशक, अभिनेता आनंद मानिकपुरी के यूट्यूब चैनल द एडीएम शो में घरवाली बाहरवाली, छन छनही बहु के नवा साल, लाकडाउन म बिहाव, बचपन का प्यार, खजाना, गरीब बाप, गरीब की दिवाली, विज्ञापन, लाली लिपस्टिक, शौचालय अउ सरपंच, फदामा संग होली, भोरहा 3.0, शिक्षक भर्ती जैसे शिक्षाप्रद कॉमेडी शॉर्ट फिल्म से इन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया और इन्हे इन शॉर्ट फिल्मों से एक पहचान मिली। और अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाई, निर्माता गजेंद्र श्रीवास्तव प्रोडक्शन की छत्तीसगढ़ी फिल्म जिमी कांदा में ये एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ चुकी हैं। इनकी एक, दो और फिल्म आनेवाली हैं जिनमें झन भुलाबे मोर मया ल, काली द फाइनल वर्डिक्ट प्रमुख रूप से शामिल है। अभिनेत्री दीपा महंत द एडीएम शो के निर्देशक आनंद मानिकपुरी जी को अपना अभिनय यात्रा की गुरु मानती हैं, वे बताती हैं की आनंद मानिकपुरी जी के शॉर्ट फिल्मों से ही उन्होंने अभिनय की बारीकियाँ सीखीं हैं। अभिनय के साथ साथ गीत लेखन, गायन में भी अभिनेत्री दीपा महंत एक अलग पहचान बनाने में भी कामयाब हो चुकी हैं, जिया जान मारे, आशिकी, मोहब्बत, जैसे कमर्शियल गानों को गाकर अपने गायन से दर्शकों को परिचय कराया है। जो यूट्यूब पर ये सभी गाने रिलीज हो चुके हैं।वहीं 7 जुलाई 2023 को आनन्द मानिकपुरी की आनेवाली फिल्म “सरई” के लिए अभिनेत्री दीपा महंत जी ने एक गाने को लिखा भी है व उस गाने को अपने सुमधुर स्वर से सजाया भी है जो बहुत जल्द रिलीज होने वाली है। जो दर्शकों को बेहद पसंद आएगी।