Recipe Tips : नाश्ते में बनाएं पालक पनीर उत्तपम, इस आसान विधि से करें तैयार

विधि :

  • सबसे पहले एक बाउल में सूजी लें और इसमें दही, नमक और पालक की प्यूरी डालें।
  • अब आवश्यकतानुसार पानी डालकर बैटर का गाढ़ापन ठीक करें और एक तरफ रख दें।
  • टॉपिंग बनाने के लिए इसमें प्याज, टमाटर, हरी मिर्च डालें।
  • एक बाउल में हरा धनिया, पनीर और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें।
  • अब बैटर में फ्रूट सॉल्ट और थोड़ा सा पानी मिलाएं, ताकि बैटर फूल जाए।
  • एक पैन में थोड़ा सा तेल गर्म करें और अब इसमें एक करछुल बैटर डालकर फैलाएं।
  • अब इसके ऊपर थोड़ी सी टॉपिंग डालें और इसे हल्का सा दबाएं।
  • एक तरफ से सिकने के बाद उत्तपम को दूसरी तरफ से भी सेंक लीजिए।
  • तैयार है पालक पनीर उत्तपम। इसे अपनी पसंदीदा चटनी के साथ सर्व करें।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]