रायगढ़ ,27 जून । जिला प्रशासन के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग के संयोजन में आज विश्व नशा निवारण दिवस के अवसर पर नशा मुक्त जीवन जीने एवं नशा को छोड़ने का संकल्प लेते हुए लोगों को इस विषय पर जागरूक करने का शपथ लिया गया।
जिला कलेक्ट्रेट में समस्त कर्मचारियों एवं जनदर्शन के लिए पहुंचे आम जनता के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ. सुशील कुमार एक्का, जिला संगठक भोजराम पटेल एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों की सहभागिता में विश्व नशा निवारण दिवस के अवसर पर नशा मुक्त रहने लोगों को नशा के खिलाफ जागरूक करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारी एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों ने ना केवल संकल्प लिया, बल्कि लिखित में संकल्प पत्र भरकर भी दिया कि वे लोगों को नशा के खिलाफ जागरूक करने की दिशा में अपनी भूमिका निभाएंगे। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा एवं समाज कल्याण विभाग के उप संचालक आलोक कुमार भवाल, सुशील सिंह द्वारा एनएसएस के स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए सामूहिक फोटोग्राफी भी किया गया।
नशामुक्ति संकल्प अभियान में एनएसएस के वरिष्ठ स्वयंसेवक सुशांत पटनायक, चांद चौहान,.अंजली सोनी, पूर्णिमा सिदार, अंकिता सतपथी, ज्योति राजभर, आलोक रंजन दुबे, देवचरण साव, देवचरण नट, देवेंद्र शर्मा, नागेश गुप्ता, रूपेंद्र साव, खेमराज पटेल, संजना निषाद, रीना यादव, दीपा रनकर आदि की सहभागिता रही।
[metaslider id="347522"]