डेस्क । टेक जगत में लगातार सुर्खियां बटोरने के बाद आज वनप्लस ने अपने भारतीय फैन्स को बड़ी सौगात दी है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वह 5 जुलाई को भारत में अपने दो नए ‘नॉर्ड फोन’ वनप्लस नॉर्ड 3 और वनप्लस नॉर्ड सीई 3 5जी लॉन्च करेगी। नए स्मार्टफोन के साथ-साथ कंपनी उसी दिन भारतीय बाजार में नॉर्ड बड्स 2आर हेडफोन भी लॉन्च करेगी।
वनप्लस नॉर्ड लॉन्च इवेंट
कंपनी ने घोषणा की है कि वह 5 जुलाई को एक बड़ा वैश्विक कार्यक्रम आयोजित करेगी, जिसे उसने ‘वनप्लस नॉर्ड समर लॉन्च’ नाम दिया है। यह ग्लोबल इवेंट भारत में शाम 7 बजे शुरू होगा, जिसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकता है।
इस इवेंट के मंच से वनप्लस नॉर्ड 3 5जी और वनप्लस नॉर्ड सीई 3 5जी फोन बाजार में लॉन्च किए जाएंगे। इन दोनों स्मार्टफोन्स के साथ कंपनी इस इवेंट में अपने नए TWS वनप्लस नॉर्ड बड्स 2R ईयरबड्स भी पेश करेगी। आप यहां क्लिक करके नॉर्ड के इस लॉन्च पेज को देख और पढ़ सकते हैं।लेटेस्ट वनप्लस नॉर्ड 3 लीक में फोन की भारत में कीमत का जिक्र किया गया था। इसके अनुरूप, Nord 3 5G फोन दो मेमोरी वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है। फोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये और 16GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 36,999 रुपये हो सकती है। लीक के मुताबिक, इस टैरिफ में ऑफर शामिल नहीं हैं, यानी ऑफर्स और बैंकिंग स्कीम में फोन और भी सस्ता हो सकता है।
प्रोसेसर: इस मोबाइल फोन को एंड्रॉइड 13 पर आधारित OxygenOS 13 पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है।
वेरिएंट: लीक के मुताबिक, वनप्लस नॉर्ड 3 5G दो रैम वेरिएंट में लॉन्च होगा। इनमें 12 जीबी रैम और 16 जीबी रैम होने की बात कही गई थी। वहीं, फोन के सबसे बड़े वेरिएंट में 512GB स्टोरेज देखने को मिल सकती है।
डिस्प्ले: Nord 3 5G फोन को 6.74-इंच 1.5K डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक के मुताबिक, यह पंच-होल स्टाइल स्क्रीन AMOLED पैनल पर बनी होगी और 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलेगी।
कैमरा: फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। लीक की मानें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा, जो 8 मेगापिक्सल के सेकेंडरी लेंस और तीसरे 2 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ काम करेगा। वहीं, Nord 3 5G के फ्रंट पैनल पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
बैटरी: लीक के मुताबिक, वनप्लस नॉर्ड 3 5जी फोन में पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। वहीं, इस बड़ी बैटरी को जल्दी चार्ज करने के लिए इसे 80W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया जा सकता है।
67W 5,000mAh बैटरी
स्क्रीन: लीक के मुताबिक यह स्मार्टफोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो में पेश किया जाएगा जो 2400 X 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन सपोर्ट करेगा। फोन में आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दी जा सकती है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ काम करेगी। वनप्लस नोर्ड CE 3 की स्क्रीन पर HDR10 और HLC जैसे फीचर्स देखे जा सकते हैं।
प्रोसेसर: वनप्लस नोर्ड CE 3 5G एंड्रॉइड 13 पर आधारित OxygenOS पर चल सकता है। प्रोसेसिंग के लिए इस वनप्लस फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट देखने को मिल सकता है। वहीं, ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 619 जीपीयू सपोर्ट दिया जा सकता है।
कैमरा: लीक के मुताबिक यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा जिसमें 108 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए जाएंगे। ये डेप्थ और मैक्रो सेंसर हो सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट कर सकता है।
बैटरी: पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी होने की बात सामने आई थी जो 67W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करेगी।
[metaslider id="347522"]