जांजगीर : चोरी की रेत ले जाने की कोशिश, फंस गया हाइवा

जांजगीर, 27 जून। नदियों से रेत निकलनी बंद हो गई है, लेकिन रेत का कारोबार करने वाले इसका भी उपाय निकाल लेते हैं, वे प्रतिबंध के बाद भी चोरी का रेत चुपके से खपाने की कोशिश करते रहते हैं।

ऐसे ही प्रयास में रविवार की रात एक हाइवा नगर के वार्ड नंबर 8 के पास बने बिजली के सब स्टेशन के पास फंस गया।

बीटीआई चौक से नहरिया बाबा की ओर जाने के लिए नहर के ऊपर सड़क बनाई गई है, लेकिन भारी वाहन न घुस सके, इसलिए गेट के पास बैरियर लगा दिया गया है, लेकिन सब स्टेशन के पास एक बाइपास कच्ची सड़क है, इसी सड़क से सात ट्रैक्टर रेत से भरा बारह चक्के वाला हाइवा जबरन घुसाने की कोशिश की तो कच्ची मिट्‌टी में हाइवा धंस गया।