100 साल की बुजुर्ग महिला पीएम मोदी को देगी 25 बीघा जमीन, बोली- वो मेरा बेटा है

राजगढ़। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे एक वीडियो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में मप्र के राजगढ़ जिले के ग्राम हरिपुरा जागीर की बुजुर्ग महिला मांगीबाई तंवर का। वह एवं उनके परिजन उनकी आयु करीब 100 वर्ष होने का दावा करते हैं।

वे कह रही है कि मोदीजी म्हारा बेटा है। बेटा इसलिए मानूं कि वह मुझे मुआवजा दे रहा। पेंशन दे रहा। गेहूं दे रहा। मोदीजी मेरा लाल है। यूं तो मैंने 14 बेटों को जन्म दिया है पर मोदी जी भी खास बेटा है। मोदीजी ये मैं जान दे दूं। जमीन भी मोदीजी के नाम कर दूं। 25 बीघा जमीन है मैं मोदीजी को दे दूं। मैंने टीवी में मोदीजी को देखा है। मिलना चाहती हूं। पर कौन मिलाए मुझे।

महिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ में कहती है कि मैंने अपने घर की दीवार पर उनकी तस्वीर भी लगा रखी है। रोज सुबह उठने के बाद उनका चेहरा देखती हूं। वैसे तो भगवान ने मुझे 14 बेटे दिए हैं। कोई दिक्कत नहीं है, पर मोदी जी भी मेरा खास बेटा है। वह मुझे पेंशन, बीमा, गेहूं, चावल सबकुछ तो देते हैं। इसलिए मैं भी उसको सब कुछ दे सकती हूं।