शीघ्र भुगतान से किसान दुग्ध उत्पादन के लिए होंगे प्रोत्साहित: कलेक्टर

कोण्डागांव ,26 जून   जिले में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने और सहकारिता के माध्यम से दुग्ध उत्पादकों तक दुध का उचित मूल्य पहुंचाने के लिए कलेक्टर  की अध्यक्षता में पशुधन विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। इस बैठक में कलेक्टर द्वारा जिले के चुरेगांव में स्थित दुग्ध प्रशीतलन केन्द्र में दुग्ध संग्रहण बढ़ाने के निर्देश देते हुए सहकारी समिति के माध्यम से दुग्ध विक्रय करने वाले पशुपालकों को दुध का उचित राशि बैंक खाते के माध्यम से सीधे प्रदान करने के निर्देश दिए।

उन्होंने दुध के एवज में किया जाने वाला भुगतान कम समयावधि में सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया, जिससे किसान दुग्ध उत्पादन के लिए और अधिक प्रोत्साहित हो सकें। चुरेगांव में एकत्र किए जाने वाले दुध एवं दुग्ध उत्पादों का स्थानीय स्तर पर विक्रय सुनिश्चित करने तथा बोलबोला स्थित डेयरी से एक प्रसंस्करण उपकरण तथा प्रशिक्षित युवाओं के साथ चुरेगांव स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। जिले में दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने और दुग्ध प्रसंस्करण इकाइयों को स्थापित करने हेतु प्रस्ताव रखने के निर्देश भी दिए। बैठक में उप संचालक डॉ. शिशिरकांत पांडे, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. हितेश मिश्रा, पशु चिकित्सक डॉ. नीता मिश्रा, डॉ. एसके नाग उपस्थित थे।