अवैध शराब बेचने वाले पर सोमनी पुलिस की कार्यवाही, आबकारी एक्ट के तहत् की गयी कार्यवाही

आरोपी के कब्जे से 150 पौवा देशी प्लेन शराब जप्त ।

जप्त शराब कीमती 12000 /- रूपये ।
एवम एक बाइक पैशन प्रो क्रमांक सीजी 08जेड 0205 ज़प्त कुल कीमती 37000/रुपये।
अवैध शराब बिक्री/ परिवहन एवं सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने एवं पीलाने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले लोंगों पर लगातार की जा रही है कार्यवाही ।

राजनांदगांव ,25 जून । श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय लखन पटले के मार्गदर्शन पर नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के पर्यवेक्षण में सोमनी थाना क्षेत्र में अवैध शराब विक्रय पर कार्यवाही की जा रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक भरत बरेठ के नेतृत्व में सोमनी पुलिस के द्वारा दिनांक 24/06/2023 को मुखबिर सूचना पर टेडेसरा ग्राम रुंगटा मैदा फ़ैक्ट्री के पास आरोपी 1. बुधरामपिता धनसिंग उम्र 33साल साकिन ग्राम बोईरडीह ,2. पंजु पारधी पिता अगनू पारधी उम्र 30 साल साकिन बोईरडीह थाना सोमनी को अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु ले जाते समय पर आरोपी के कब्जे से 150 पौवा देशी प्लेन शराब एवम एक बाइक पैशन प्रो क्रमांक सीजी 08 जेड 0205 ब्लैक कलर, जप्त किया गया आरोपी द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करनें हेतू लें जाते समय पर आरोपी के विरूध्द थाना सोमनी में अपराध क्रमांक 117/23, धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया ।

उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक 100 राणा प्रसन्न ,आर. 1138 मोहम्मद शहबाज़ 1413 राजपाल टंडन की भूमिका सराहनीय रहा ।