रायपुर ,22 जून । स्मार्ट सिटी मिशन के 7वीं वर्षगांठ पर रायपुर स्मार्ट सिटी लि. 26 जून को “मोर रायपुर दर्शन“ के तहत विशेष बसों से नागरिकों को उनकी सेवाओं एवं सुविधाओं के उन्नयन हेतु शहर में पूर्ण की गई विभिन्न परियोजनाओं का निःशुल्क भ्रमण करा रहा है। मोर रायपुर दर्शन की शुरुआत सुबह 10 बजे सिटी कोतवाली परिसर, सदर बाजार में संचालित रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के कार्यालय से होगी, जहां के सिटी व्यू प्वाइंट से नागरिक शहर के विहंगम दृश्य का अवलोकन करेंगे।
आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के मार्गदर्शन में स्मार्ट सिटी मिशन के वर्षगांठ पर देश भर के सभी स्मार्ट सिटी विभिन्न आयोजन कर रहे हैं। इस अवसर पर रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा अपने नवाचारों को आगे बढ़ाते हुए शहरवासियों को अपनी शहर विकास परियोजनाओं से अवगत करा रहा है। रायपुर दर्शन के तहत भ्रमण कार्यक्रम में दक्ष कमांड एवं कंट्रोल सेंटर, नालंदा परिसर, आनंद समाज वाचनालय, बूढ़ातालाब-स्वामी विवेकानंद परिसर, हेरिटेज वॉक रूट, स्वामी आत्मानंद विद्यालय भवन, शहीद स्मारक भवन, तेलीबांधा तालाब में जल शोधन संयंत्र जैसे महत्वपूर्ण परियोजनाओं से नागरिकों को अवगत कराया जाएगा।
इसके अलावा रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा शहर के तालाबों एवं उद्यानों के सौंदर्यीकरण व इनकी उपयोगिता बढ़ाने के लिए संचालित परियोजनाओं को भी विशेष तौर पर इस भ्रमण कार्यक्रम में शामिल किया गया है। इस भ्रमण कार्यक्रम में सभी आयु वर्ग के लोग शामिल हो सकेंगे। इच्छुक संस्थाएं, व्यक्ति, पारिवारिक समूह, दूरभाष क्र. 7489771149 पर कॉल कर या रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के जनसंपर्क विभाग के ई-मेल आई.डी. prrscl2018@gmail.com पर दिनांक 25 जून 2023 तक अपना पंजीयन करा सकते हैं। भ्रमण के इच्छुक नागरिकों को प्रातः 9 बजे रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के सिटी कोतवाली परिसर के चतुर्थ तल पर अनिवार्यतः उपस्थित होने की अपील की गई है। इस परिसर से प्रातः 10 बजे रायपुर स्मार्ट सिटी लि. की विशेष बसें परियोजनाओं के भ्रमण कराने रवाना होंगी एवं शाम 6 बजे इस भ्रमण कार्यक्रम का समापन होगा।
[metaslider id="347522"]