खरसिया ,22 जून । कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने गुरुवार को सिविल अस्पताल खरसिया का किया निरीक्षण किया। वहीं प्रभारी को मरीजों को समुचित इलाज और साफ-सफाई के निर्देश दिए। दिव्यांगों के परिजनों को घर में बढ़िया खानपान एवं साफ-सफाई रखने के लिए सलाह दी। हमर लैब का निरीक्षण करते हुए जिलाधीश को सिविल अस्पताल प्रभारी डॉ.दिलेश्वर पटेल ने अवगत कराया कि टेक्नीशियन असिस्टेंट की कमी से प्राप्त खून की जांच एवं मरीजों को सुविधा नहीं मिल पा रही है, ऐसे में कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि कर्मचारियों की व्यवस्था शीघ्र किया जायेगी।
उपस्थित जयप्रकाश ने कलेक्टर से जल जीवन मिशन के सम्बन्ध में सवाल पूछते हुए कहा कि खरसिया विधानसभा में जल जीवन मिशन के काम गुणवत्ताहीन हुआ है, अभी कई घर में जल कनेक्शन भी नहीं पहुंचा है। आपने ग्राम गुरदा में जल जीवन मिशन का निरीक्षण किया था, जिसमें अधिकारियों एवं ठेकेदार को शाबाशी दी थी। वहीं बोतल्दा में नल जल योजना को पन्द्रह मई तक चालू करने का निर्देश दिए थे, जो आज तक आधे-अधूरे पड़े हैं। ऐसे में कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के अधिकारियों एवं ठेकेदारों को सख्त निर्देश देने की बात कही, वहीं समय पर कार्य ना होने पर कार्रवाई की बात कही।
[metaslider id="347522"]