JANJGIR CRIME : अवैध शराब के विरुद्ध संयुक्त टीम द्वारा विशेष अभियान के तहत की गई कार्रवाई में 2 पुरुष & 1 महिला आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

जांजगीर, 22 जून। अवैध शराब के विरुद्ध संयुक्त टीम द्वारा विशेष अभियान के तहत की गई कार्रवाई में 02 पुरुष एवम 01 महिला आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। विशेष अभियान के तहत संयुक्त टीम के द्वारा ग्राम लोहरसी में 5000 किलो ग्राम एवम ग्राम कटाऊद में 4000 किलोग्राम महुआ लहान नष्ट किया गया है । आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2)क आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु न्यायालय भेजा गया।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम बिलारी में सियाराम, ग्राम सलखन में नरेश एवम ग्राम बोरसी पामगढ़ में शांति बाई द्वारा अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री कर रहे हैं की सूचना पर विशेष टीम पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही कर आरोपी सियाराम के कब्जे से 40 लीटर कच्ची महुआ, आरोपी नरेश के कब्जे से 60 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर बरामद किया जाकर आरोपियों के विरुद्ध थाना शिवरीनारायण में धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध, किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया तथा महिला आरोपी श्रीमती शांति बाई के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब को बरामद किया जाकर थाना पामगढ़ में धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपीगण-


(01)सियाराम उम्र 63 साल निवासी बिलारी
(02) नरेश उम्र 35 साल निवासी सलखन
(03) श्रीमती शांति बाई उम्र 39 साल ग्राम बोरसी

आरोपीगण के कब्जे से जप्त शराब –


(01)सियाराम के कब्जे से 40 लीटर
(02) नरेश के कब्जे से 60 लीटर
(03) श्रीमती शांति बाई के कब्जे 06 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया ।
जुमला आरोपियों से जप्त कच्ची महुआ शराब कुल 106 लीटर।

सम्पूर्ण कार्यवाही में शैलेन्द्र पांडे उप पुलिस अधीक्षक जांजगीर, निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, निरी रविंद्र अनंत, asi बेसज्जर लकड़ा, महिला प्रधान आर एनुका तिर्की का योगदान सराहनीय रहा।