योग के अमृत से सराबोर हुए ग्रामीण : एक विश्व एक स्वास्थ्य थीम पर अमृत सरोवर किनारे मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, युवाओं, बच्चों, बुजुर्गाे सहित महिलाओं ने किये आसन, प्राणायाम

जांजगीर-चांपा 21 जून 2023 । ‘एक विश्व एक स्वास्थ्य’ थीम पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर महात्मा गांधी नरेगा से बनाए गए अमृत सरोवर (तालाब) स्थल पर बच्चों से लेकर बुजुर्ग, महिलाओं एवं युवाओं ने योग के आसन, प्राणायाम करते हुए योग के अमृत से सराबोर हो गए। इस दौरान सभी ने प्रतिदिन योग करने का संकल्प भी लिया। स्थानीय योग प्रशिक्षकों ने कहा कि जीवन में योग से निरोगी काया रहती है, इसलिए प्रतिदिन योग को दिनचर्या में शामिल करें।


जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल ने बताया कि 21 जून को 9 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से बनाए गए अमृत सरोवर किनारे ग्रामीणों, जॉबकार्डधारी परिवारों, जनप्रतिनिधियों ने योग किया। अमृत सरोवर किनारे योग करने से प्रकृति से सीधे जुड़ाव होता है और इस बार योग को गांव-गांव के हर घर तक पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग स्वास्थ्य की ओर ध्यान नहीं दे पाते हैं, ऐसे में योग ही है जो जीवन को संतुलित रखने में मददगार है। योग हमारी मानसिक शक्ति को बढ़ाता है, जिससे मन शांत रहता है।

इसलिए जरूरी है कि प्रतिदिन कुछ समय निकालकर योग अवश्य करें। इसी तारतम्य में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत बम्हनीडीह ग्राम पंचायत सिलादेही में डोंगिया अमृत सरोवर किनारे पूर्व सरपंच एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य होरीलाल कलार ने संबोधित किया। इस दौरान सरपंच रामधन सारथी, रामखिलावन तिवारी, लक्ष्मीनारायण तिवारी, फिरतराम साहू, नेतराम मांझी, श्रीमती भुनेश्वरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे, जिन्हें योग शिक्षक यज्ञनारायण साहू के द्वारा आसन, प्रणायाम कराया गया। इसके अलावा सोनाईडीह, सिलादेही में भी योग दिवस मनाया।

वहीं जनपद पंचायत बलौदा की ग्राम पंचायत चारपारा, ग्राम पंचायत नवापारा, जाटा, जनपद पंचायत पामगढ़ ग्राम पंचायत बारगांव, मुडपार चु, ससहा, केसला, कोसा, हिर्री, जनपद पंचायत नवागढ़ ग्राम पंचायत पचेड़ा में अमृत सरोवर नेती तालाब गहरीकरण सह पचरी एवं इनलेट व आउटलेट निर्माण कार्य के दौरान योग दिवस की गतिविधि का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों, श्रमिकों ने योग अभ्यास किया। इसके अलावा ग्राम पंचायत धुरकोट, कुरयारी, गौद, मुडपार खि, खिसोरा, ग्राम केवा में योग दिवस आयोजित हुआ।

जनपद पंचायत अकलतरा ग्राम पंचायत पड़रिया, ग्राम पंचायत फरहदा में अमृत सरोवर किनारे योग दिवस के मौके पर सरपंच श्रीमती देवकी यादव, राजाराम पटेल, संतोष साहू, रोजगार सहायक श्रीमती रंजना देवी सहित ग्रामीण मौजूद रहे। इसके अलावा बिरकोनी, कटनई, बिरकोनी, परसदा रेमंड में योग दिवस मनाया गया। जनपद पंचायत जैजैपुर ग्राम पंचायत आमाकोनी, जनपद पंचायत सक्ती ग्राम पंचायत किरारी, जनपद पंचायत मालखरौदा ग्राम पंचायत आमनदुला में जनपद पंचायत डभरा गोपालपुर, काशीडीह, पलसदा, कबारीपाली में सामूहिक रूप से योग अभ्यास किये गये।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]