ग्राम पंचायत के नागरिकों ने किया सामूहिक योगाभ्यास

सूरजपुर ,21 जून  भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो अंबिकापुर ने सूरजपुर जिले के प्रेम नगर ब्लॉक स्थित आदर्श व आयुर्वेद ग्राम तारा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस विषयक एक दिवसीय समेकित लोकसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में स्थानीय स्कूली विद्यार्थी, ग्रामीण, मितानिन, नर्सिंग स्टॉफ, चिकित्सा पदाधिकारी समेत स्थानीय लोगों की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम सरपंच सदन भगत ने की। अतिथि के बतौर चंदननगर की सरपंच सरिता सिंह, जनपद पंचायत सदस्य धरम सिंह, उप सरपंच जयसिंह आयाम, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. निरंजन पोर्ते, स्थानीय स्कूल के प्रिंसिपल, प्रधानाध्यापक की उपस्थिति रही।

इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ के योगाचार्य रघुवर यादव द्वारा सामूहिक योगाभ्यास कराया गया। उन्होंने भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित कॉमन योगा प्रोटोकॉल के तहत लोगों को योग की जानकारी दी। स्थानीय सरपंच सदन भगत ने योग दिवस के महत्व के बारे में बताया। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी डॉ. प्रेम कुमार ने सभी का स्वागत किया व भारत सरकार द्वारा योग जागरूकता को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ एफपीए कमलवास गिरी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्मिक शशांक सचान व अंबिकालाल का योगदान रहा।

इससे पहले योगदिवस की पूर्व संध्या पर योग जागरूकता विषयक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें पेंटिंग प्रतियोगिता में अश्क कुमार, सोनाली देवांगन, उपासना एक्का, साधाना सिंह व पल्ल्वी सिंह ने बाजी मारी। वहीं रंगोली प्रतियोगिता में सोनाली, प्रियंका, साधना सिंह, विद्या टोप्पो व कमीज अंसारी विजेता रहे। योग दिवस पर श्रेष्ठ योगा प्रदर्शन प्रतियोगिता में रम्भा कुमारी कोईरी, सिमरन पनिका, नाजिमा जुलाहा, रवि कोईरी व सुशीला गोड़ विजेता रहे। जागरूकता प्रश्न मंच प्रतियोगिता में मीना मिर्रे, रविकृष्ण भारतीय, रम्भा महतो, किशन महतो, शशिकांत देवांगन व अन्य विजेता रहे। इस अवसर पर पंजीकृत लोक कलाकारों द्वारा गीत-संगीत से जागरूकता प्रसार किया गया।