Raipur News : नौवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: राज्य स्तरीय कार्यक्रम शुरू, 21 हजार लोगों ने एक साथ किया योग, देखें तस्वीरें

रायपुर। छत्तीसगढ़ आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा के साथ अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर राजधानी रायपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

CG NEWS : पांच सौ के 88 सौ करोड़ के नए नोट गायब, CM बघेल ने उठाया सवाल, केंद्र सरकार से माँगा जवाब

योग आयोग छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में योग का वातावरण बनाने में कहीं कोई समस्या नहीं आ रही है। लोग पहले से ज्यादा जागरूक हुए हैं, लोग योग कर रहे हैं और स्वस्थ दिनचर्या की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। आज हर वर्ग के लोग योग कर रहे हैं, हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में योग आयोग निरंतर काम कर रहा है, उनका मार्गदर्शन हमें हमेशा मिलता रहता है।

योग साधक और जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित

इस कार्यक्रम में धरसींवा विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा, विधायक सत्य नारायण शर्मा, विधायक विकास उपाध्याय, छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा , रायपुर संभागायुक्त डॉ संजय अलंग, कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे,आईजी रतनलाल डांगी सहित भारी संख्या में योग साधक और जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]