टेस्ट क्रिकेट में आज के दिन तीन दिग्‍गजों ने किया था डेब्‍यू, इन्‍होंने भारतीय क्रिकेट का बाद में बदला नक्‍शा

नई दिल्ली । 20 जून भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ा दिन है। इस दिन तीन भारतीय दिग्गजों ने अलग-अलग साल में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। इन तीन क्रिकेटरों के नाम हैं- सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली। तीनों के खास टेस्ट रिकॉर्ड्स-सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन विराट कोहली अभी भारत के लिए खेल रहे हैं। तीनों ने भारतीय क्रिकेट में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आइए देखते हैं तीनों क्रिकेटर्स ने किस मैदान और किस टीम के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया और इन खिलाड़ियों के नाम टेस्ट फॉर्मेट में क्या रिकॉर्ड दर्ज हैं:-

सौरव गांगुली का टेस्ट करियर-

सबसे पहले बात करते हैं पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की। गांगुली ने 1996 में इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की टेस्ट सीरीज के दौरान लॉर्ड्स के मैदान पर अपना डेब्यू किया था। भारत ने मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहली पारी में गांगुली ने अपने डेब्यू मैच में ही अंग्रेजों के खिलाफ शतक जड़ा था। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 131 रन की पारी शानदार पारी खेली थी। इस मैच में गांगुली ने पहली पारी में दो और दूसरी में 1 विकेट भी लिए थे। हालांकि यह मैच ड्रॉ रहा था। इस सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था और दो मैच ड्रा रहे थे।