Adani Group जल्द ही बेचेगा Online Train Ticket, ट्रेनमैन की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी

अडानी इंटरप्राइजेज की ओर से कहा गया है कि स्टार्क इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड की 100 फीसदी हिस्सेदारी को खरीदने का समझौता हुआ है। अडानी डिजिटल लैब्स प्राइवेट लिमिटेड ने इसकी हिस्सेदारी को खरीदा है।

बता दें कि ट्रेनमैन आईआरसीटीसी द्वारा अधिकृत ट्रेन टिकट बुकिंग एजेंट है। अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर फरवरी 2023 में 1195 रुपए के दाम पर पहुंच गए थे। लेकिन धीरे-धीरे कंपनी के शेयर ने रिकवरी शुरू की और पहले से और मजबूत हो गया।

जिस तरह से हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट सामने आई थी, उसकी वजह से कंपनी को बड़ा झटका लगा था। लेकिन अब कंपनी का शेयर 2500 को पार कर गया है और पिछले 4 महीने में दोगुना हो गया है। साथ ही कंपनी के अन्य शेयरों के दाम भी बढ़ रहे हैं।

हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर आरोप लगा था कि उसने आंकड़ों को गलत दिखाया है और उसपर कर्ज का बहुत अधिक बोझ है, जोकि कभी भी फट सकता है। हालांकि कंपनी ने तमाम आरोपों को सिरे से खारिज किया था।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]