500 खिलाड़ियों ने सीखी खेल की बारिकियां

गरियाबंद ,18 जून  जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 18 मई से 15 जून तक जिला मुख्यालय गरियाबंद सहित सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में आयोजित किया गया। प्रभारी खेल अधिकारी ने बताया कि 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में विकासखण्ड मुख्यालयों एवं जिला मुख्यालय अंतर्गत कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, खो-खो, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, वेटलिफ्टिंग, योग, तीरंदाजी इत्यादि का प्रशिक्षण खिलाड़ियों को दिया गया। जिसमें जिले के लगभग 500 बालक/बालिका खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ 18 मई को किया गया था, जो निरंतर 15 जून तक जारी रहा। जिसका समापन जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में किया गया।

खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन नगर पालिका परिषद गरियाबंद के अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन के आतिथ्य में हुआ। इस दौरान अध्यक्षता नगर पालिका परिषद गरियाबंद के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके सहित अपर कलेक्टर  अविनाश भोई, गरियाबंद एसडीएम भूपेन्द्र साहू, प्रभारी खेल अधिकारी श्याम चंद्राकर, पार्षद संदीप सरकार विमला साहू गुलेश्वरी ठाकुर, एल्डरमेन रमेश मेश्राम व्यापारी संघ के अध्यक्ष अजय दासवानी, राजेश साहू टिंकू ठाकुर, मनोज खरे एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न कराया गया।

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनको खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि अब्दुल गफ्फार मेमन ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे बचपन से ही खेल से जुड़े हुए है और अपने स्कूल के दिनों में खेल गतिविधियों में भाग लेते थे। उन्होंने गांधी मैदान गरियाबंद में प्रतिदिन सुबह एवं शाम को प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों को खेल क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान खिलाड़ियों को कीट(टी-शर्ट, निक्कर,), व्हॉलीबॉल, फुटबॉल का खेल सामग्री, व्हॉलीबॉल रेफरी स्टैण्ड, क्रिकेट कीट, फुटबॉल शूज उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। इस दौरान अन्य अतिथियों ने भी खिलाड़ियों को सम्बोधित किया।

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के सफल आयोजन में जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, एवं विभाग के विकासखण्ड नोडल अधिकारियों सहित समापन समारोह में विकासखण्ड नोडल संजीव साहू, गिरीश शर्मा मंच संचालनकर्ता, सूरजराव महाड़िक व्यायाम शिक्षक, खेल अधिकारी शास. महाविद्यालय गरियाबंद गौतम ठाकुर, व्यायाम शिक्षक नोडल फिंगेश्वर हरिशचंद्र निषाद, महेन्द्र यादव आदि का विशेष सहयोग से सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया।