सहकारी समितियों में कृषि ऋण, खाद, बीज वितरण शुरू

गरियाबंद ,18 जून  सहकारी समितियों के कर्मचारियों द्वारा हड़ताल करने के फलस्वरूप समितियों में खाद बीज एवं अल्पकालीन कृषि ऋण वितरण, इत्यादि गतिविधियां प्रभावित हुई है। वर्तमान खरीफ मौसम को देखते हुए समिति के कार्यों के संचालन के लिए सहकारी निरीक्षकों, सहकारिता विस्तार अधिकारियों, कृषि विकास अधिकारियों, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों, बैंक शाखा प्रबंधक तथा पर्यवेक्षकों की ड्यूटी लगााकर केसीसी, खाद एवं बीज वितरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

वे सभी सहकारी समितियों में कार्यरत दैनिक वेतनभोगीयों तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर के सहायता से कार्य का सम्पादन कर रहे हैं। जिन समिति प्रबंधकों द्वारा समिति का चाबी या प्रभार नहीं सौंपा गया है। उनको कारण बताओ सूचना जारी कर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। कृषि विभाग के उप संचालक संदीप भोई ने बताया कि जिले के सहकारी समिति में पर्याप्त मात्रा में खाद, बीज का भण्डारण किया गया है, जिसे किसान निर्धारित समय पर सहकारी समितियों में पहुंच कर कृषि ऋण, बीज, उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]