जांजगीर, 18 जून । कार्यलयीन अनुपयोगी पुराने रिकार्ड एवम समयावधि पूर्ण कर चुके कालातीत अभिलेखों का जलकर नस्टीकरण किया गया।पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवम पुलिस लाइन जांजगीर का पुराने रिकॉर्ड एवम अनुपयोगी दस्तावेज । पुलिस रेग्यूरेशन में दर्शित नियम के अनुसार गठित टीम की उपस्थिति में नस्टीकरण की कार्यवाही की गई।
विगत 10 वर्षों के अनुपयोगी दस्तावेजों का नष्टिकरन किया गया दस्तावेजों के छातने हेतु अलग से समिति का गठन किया गया था। कुल दस्तावेज लगभग 3 क्विंटल थे ।
कार्यालयीन अनुपयोगी पुराने रिकार्ड एवं समयावधि पूर्ण कर चुके कालातीत अभिलेखों का पुलिस रेग्यूरेशन में दर्शित नियम अनुसार गठीत कमेटी के सदस्यों 01 प्रदीप कुमार जोशी रक्षित निरीक्षक जांजगीर, 01 नरेन्द्र बंजारे रिकार्ड शाखा प्रभारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय की उपस्थिति में पुलिस कार्यालय जांजगीर एवं रक्षित केन्द्र जांजगीर का अनुपयोगी पुराने रिकार्ड एवं समयावधि पूर्ण कर चुके कालातीत अभिलेखों को श्याम एग्रो पावर प्लाट की बायलर भट्टी ग्राम बनारी में आज दिनाक 18/06/2023 को जलाकर नष्टीकरण किया गया। उपरोक्त नष्टीकरण की कार्यवाही में गठित टीम का विशेष योगदान रहा।
[metaslider id="347522"]