Today Petrol Diesel Prices : देश के कई राज्यों में सस्ता हुआ तेल, चेक करें नए रेट…

Today Petrol Diesel Prices: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में जारी उतार-चढ़ाव के बीच आज काफी दिन बाद क्रूड ऑयल के भाव में कोई बदलाव नहीं देखा गया. इंटरनेशनल मार्केट में डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल आज 71.78 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड ऑयल 76.61 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.

हालांकि देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा मूल्यों में आज भी अंतर देखने को मिला है. कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के भाव बदल गए हैं. तेल की कीमतों पर सबसे ज्यादा असर हरियाणा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीस, ओडिशा, वेस्ट बंगाल और हिमाचल प्रदेश में देखा जा रहा है.

तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट वाली लिस्ट जारी कर दी

देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट वाली लिस्ट जारी कर दी है. इस क्रम में छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल क्रमशः 50 पैसे और 49 पैसे महंगा हुए हैं. जबकि दिल्ली से सटे हरियाणा में पेट्रोल और डीजल दोनों के भाव में 21 पैसे की वृद्धि हुई है. महाराष्ट्र में पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 21 पैसे महंगा हुआ है. वेस्ट बंगाल में पेट्रोल 44 पैसे गिरा है और डीजल 41 पैसे सस्ता हुआ है. इसके साथ ही तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर, यूपी और ओडिशा के कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी तेल के भाव में गिरावट देखी गई है. महानगरों की बात करें तो चेन्नई में तेल के भाव गिरे हैं. 

क्रम संख्याशहरपेट्रोल के रेट प्रति लीटरडीजल के रेट प्रति लीटर
1दिल्ली96.72 रुपये 89.62 रुपये
2मुंबई106.31 रुपये94.27 रुपये
3कोलकाता106.03 रुपये 92.76 रुपये
4चेन्नई102.63 रुपये 94.24 रुपये
5नोएडा96.65 रुपये89.82 रुपये 
6गाजियाबाद96.58 रुपये89.75 रुपये
7लखनऊ96.56 रुपये89.75 रुपये 
8पटना108.12 रुपये 94.86 रुपये 
9पोर्टब्लेयर84.10 रुपये79.74 रुपये
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]