जनचौपाल में मिले 240 आवेदन, 60 का हुआ निराकरण

कांकेर ,17 जून । ग्राम लोहत्तर निवासी जागेश्वरी पुरामे को जनचौपाल में आयुष्मान कार्ड बनाकर प्रदान किया गया, बीपीएल वर्ग में आने के कारण उन्हें पंजीकृत अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक निःशुल्क इलाज की सुविधा प्राप्त होगी। जागेश्वरी पुरामे के राशन कार्ड से आधार कार्ड लिंक नहीं होने के कारण उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहा था, जिसकी उन्हें जानकारी नहीं थी।

दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के ग्राम दमकसा में शनिवार को क्लस्टर स्तरीय जनचौपाल का आयोजन किया गया, जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में उन्होंने अपनी समस्या बताते हुए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया। उनके आवेदन पर त्वरित कार्यवाही किया जाकर मौके पर ही राशन कार्ड से आधार लिंक किया जाकर उनका आयुष्मान कार्ड बनाकर प्रदान कर दिया गया।

अपर कलेक्टर कांकेर एस अहिरवार एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल एवं विधायक प्रतिनिधि हुमन मरकाम की उपस्थिति में आज दमकसा में जन चौपाल आयोजित किया गया था, जिसमें आम जनता से शिकायत, समस्या व मांग से संबंधित 240 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों में से 60 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया, शेष 180 आवेदनों के निराकरण के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है।

जनचौपाल में 5 हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड प्रदाय किया गया, 53 हितग्राहियों के नाम राशन कार्ड में जोड़े गये तथा 5 हितग्राहियों को स्थाई जाति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जनचौपाल में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाये गये थे तथा शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई तथा उससे लाभ उठाने की अपील ग्रामीणों से किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य शांति बघेल, शेरसिंह आंचला, ढालसिंह पात्र सहित आसपास के ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।