केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का एक बयान सुर्खियों में है. गडकरी को एक नेता ने कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर दिया था. जिसपर नितिन गडकरी ने कहा कि बेहतर होगा कि कुएं में कूदकर मर जाऊ. गडकरी ने आगे कहा कि भाजपा के 9 साल का शासन में कांग्रेस के 60 साल की तुलना में ज्यादा बेहतर है.
बीजेपी नेतृत्व एनडीए सरकार ने पिछले नौ साल में दो गुना रफ्तार से विकास किया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार को महाराष्ट्र के भंडारा में जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर काम और उपलब्धियां गिनाईं.
गडकरी ने बीजेपी के लिए काम करने के अपने शुरुआती दिनों को याद किया और अपनी सियासी यात्रा के बारे खुलकर बात की. उन्होंने दिवंगत कांग्रेस नेता श्रीकांत जिचकर के एक ऑफर का भी जिक्र किया. गडकरी ने कहा कि श्रीकांत जिचकर ने उन्हें हाथ मिलाने का प्रस्ताव दिया था. जिसपर उन्होंने कहा कि कुएं में कूदकर मरना पसंद करेंगे, लेकिन कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे.
देश का भविष्य बहुत उज्ज्वल- गडकरी
नितिन गडकरी ने मोदी सरकार के काम की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी की अगुआई में भारत आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि देश का भविष्य बहुत उज्ज्वल है. कांग्रेस अपने 60 साल के शासन में जितना काम नहीं कर पाई, उससे दोगुना काम बीजेपी सरकार ने पिछले 9 साल में कर दिया. आज अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की चर्चा हो रही है. भारत में निवेश करने की निवेशकों की रुचि बढ़ रही है. मोदी सरकार की मजबूत और सरल पॉलिसी की वजह से देश में विदेशी कंपनियां निवेश कर रही है.
[metaslider id="347522"]