कलेक्टर ने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को लिखा पत्र…

रायगढ़ ,16 जून  खरसिया यार्ड के पास रेलवे यार्ड पर यातायात की सुगमता की दृष्टि से ओव्हर ब्रिज बनाया जाना है। 65 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस ओव्हर ब्रिज का निर्माण स्वीकृत तो हुआ, किन्तु टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात भी ठेकेदार ने अब तक काम शुरू नहीं किया। ऐसे में कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने ठेकेदार के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के लिए शासन को पत्र लिखा है।

ओव्हर ब्रिज निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति के उपरांत टेंडर जारी किया गया। जिसमें 6 ठेकेदारों ने भाग लिया और उन 6 में से न्यूनतम निविदाकार के रूप में ठेकेदार सुरेश कुमार अग्रवाल, लोरमी की निविदा स्वीकृत की गई। लोक निर्माण विभाग द्वारा निविदा की कार्यवाही पूर्ण कर ठेकेदार सुरेश कुमार अग्रवाल को अनुबंध करने के लिए 31 मई 2023 को स्वीकृति पत्र जारी किया गया, किन्तु ठेकेदार द्वारा जनहित के इस काम के प्रति लापरवाही बरतने तथा समयावधि बीतने के पश्चात भी न तो अनुबंध करने और न ही काम शुरू करने में किसी प्रकार की रूचि दिखाई गई। इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने ठेकेदार के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के लिए सचिव, लोक निर्माण विभाग छ.ग.शासन को पत्र लिखा है।