कलेक्टर ने खेलो इंडिया में कांस्य पदक जीतने वाली सुशीला को सम्मानित किया

कोण्डागांव । कलेक्टर दीपक सोनी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में 9 से 12 जून तक आयोजित प्रथम जनजातीय खेलो इंडिया महोत्सव में तीरंदाजी विधा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कांस्य पदक हासिल करने वाली कोण्डागांव जिले की आर्चरी खिलाड़ी सुशीला नेताम को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया। वहीं उन्होंने उक्त खिलाड़ी छात्रा से पढ़ाई और आर्चरी की प्रैक्टिस करने के बारे में पूछा तथा आगामी प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठतम प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।

सुशीला नेताम ने बताया कि वह 2016 से ही आर्चरी की लगातार अभ्यास के जरिए अपने प्रदर्शन को बेहतर बना रही हैं। जिसके फलस्वरूप अब तक राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में 4 रजत पदक और 3 कांस्य पदक हासिल कर चुकी है। इस दौरान आईटीबीपी के कोच त्रिलोचन मोहंता तथा धर्मपदर किस्कू ने बताया कि आईटीबीपी के डीआईजी युद्धवीर सिंह राणा के मार्गदर्शन में उनके द्वारा जिले के आर्चरी प्रतिभाओं को दक्ष बनाने के लिए 2016 से प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। वर्तमान में पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास कोण्डागांव के 30 छात्रों को नियमित तौर पर ट्रेनिंग दे रहे हैं। इस मौके पर वरिष्ठ खेल अधिकारी सुधा कुमार ने तीरंदाजी विधा में खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए सुलभ कराये जा रहे आवश्यक उपकरण एवं प्रशिक्षण के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया।