कलेक्ट्रेट परिसर में मिलेट कैफे का विधायक व महापौर ने किया शुभारंभ

दुर्ग ,16 जून ।  छत्तीसगढ़ सरकार के  अन्न को बढ़ावा देने  हेतु किए जा रहे अथक प्रयासों के  बीच मिलेट कैफे का शुभारंभ कलेक्ट्रेट परिसर में  गुरुवार को शहर विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल के द्वारा फीता काटकर किया गया

विधायक अरुण वोरा तथा महापौर धीरज बाकलीवाल ने मिलेट कैफे का उद्घाटन करते हुए कहा की मोटे अनाज जिनमे  कोदो, कुटकी  मडियादाना, रागी, ज्वार- बाजरा आदि के चलन को प्रोत्साहन देने के लिए मिनट कैसे एक अहम भूमिका अदा करेगा तथा नई पीढ़ी को मोटे अनाजों की जानकारी और उनके स्वाद से अवगत कराने का माध्यम बनेगा।

मिनट कैसे का संचालन ओम साईं क्षेत्रीय संगठन की महिलाएं कर रही हैं इस अवसर पर जलकार्य प्रभारी संजय कोहले, स्वास्थ्य विभाग हमीद खोखर,स्व सहायता समूह की महिलाओं के साथ दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से सामुदायिक संगठक  अनु कसार, अंजनी वर्मा, उषा साहू तथा मिशन प्रबंधक मनीष त्रिपाठी व मुक्तेश् उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]