बिजई उपकेन्द्र में 5 एमव्हीए का ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत

कवर्धा । कवर्धा संभाग के ग्राम बिजई में मौजूदा 33/11 केव्ही उपकेन्द्र में मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के तहत 83 लाख रुपए की लागत से 5 एमव्हीए का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित कर ऊर्जीकृत किया गया। इस प्रकार ग्राम बिजई उपकेन्द्र की क्षमता 3.15 एमव्हीए से बढ़कर 8.15 एव्हीए हो गई है। इससे कवर्धा विकासखण्ड के ग्राम बिजई स्थित 33/11 केव्ही उपकेन्द्र के परिधि में आने वाले अनेक गांवों के किसानों तथा उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।

कवर्धा वृत्त के अधीक्षण अभियंता आरएन याहके ने बताया कि कवर्धा संभाग के ग्राम बिजई में मौजूदा 33/11 केव्ही उपकेन्द्र में 5 एमव्हीए के पॉवर ट्रांसफार्मर के क्रियाशील हो जाने से इस क्षेत्र के 25 ग्रामों के 5185 विद्युत उपभोक्ताओं व कृषकों को ओवरलोडिंग की समस्याओं का निराकरण सहित उच्च गुणवत्ता की विद्युत सेवा का लाभ मिलेगा। इस कार्य को सफलतापूर्वक किये जाने पर मुख्य अभियंता टी.के. मेश्राम एवं अधीक्षण अभियंता आरन याहके ने कार्यपालन अभियंता जीएस फ्लोरा, केएल ऊइके, एचपी गुप्ता, सहायक अभियंता एसपी ठाकुर और उनकी टीम को बधाई दी है।