बांग्लादेश को मिल सकती है ब्रिक्स की सदस्यता : डॉ. मोमेन

ढाका,15 जून  ब्रिक्स बैंक ने बांग्लादेश को अतिथि देश के रूप में आमंत्रित किया है। बांग्लादेश को ब्रिक्स का सदस्य बनाए जाने की संभावना है। जेनेवा में कल दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति मातामेला सिरिल रामाफोसा के साथ प्रधानमंत्री शेख हसीना की बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉक्टर मोमेन ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक के दौरान यह मुद्दा उठाया गया था। ब्रिक्स सम्मेलन अगस्त महीने में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया जाएगा।

ब्रिक्स पांच देशों का एक समूह है, जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। बांग्लादेश, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और इंडोनेशिया सहित आठ और देशों को भविष्य में ब्रिक्स में शामिल किए जाने की संभावना है। प्रधानमंत्री शेख हसीना फिलहाल स्विट्जरलैंड के जेनेवा में वर्ल्ड ऑफ वर्क समिट 2023 में भागीदारी करने के लिए स्विट्जरलैंड के दौरे पर हैं। 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]