विश्व रक्तदाता दिवस पर खरसिया में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित

खरसिया , 14 जून  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चपले में विश्व रक्तदाता दिवस पर टीम खरसिया के सहयोग से ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित हुआ। जिसमें 34 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ, जो खरसिया के ब्लड बैंक में जरूरतमंदों मरीजों के लिए रखा जाएगा।



बीएमओ डॉ.अभिषेक पटेल ने बताया कि एसकेएस पावर प्लांट दर्रामुड़ा से 28 यूनिट ब्लड कलेक्ट किया गया। वहीं स्काई एलायज एंड पावर टेमटेमा से 6 यूनिट ब्लड प्राप्त हुआ। बीएमओ ने कहा कि सिविल अस्पताल खरसिया के ब्लड बैंक में यह ब्लड सुरक्षित रखा जाएगा, जिसका उपयोग संपूर्ण क्षेत्र से प्रसव हेतु आईं गर्भवती स्त्रियों के लिए किया जाएगा। खरसिया में ब्लड बैंक बन जाने के बाद से यहां पर्याप्त मात्रा में ब्लड स्टोरेज रहता है, वहीं जरूरतमंद लोगों के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]