भूमाफिया की अवैध प्लॉटिंग पर प्रशासन ने लगाई रोक…

रायपुर ,13 जून । राजधानी व आसपास के क्षेत्रों में भूमाफिया सक्रिय हैं और बेधड़क प्लॉटिंग में लगे हैं। ऐसा ही एक मामला रायपुर से लगे धरसींवा का है जहां अवैध प्लॉटिंग जोरों पर चल रही है। इस मामले की शिकायत के बाद और अनुविभागीय अधिकारी की रिपोर्ट पर अपर कलेक्टर ने जिला पंजीयक को पत्र लिखकर धरसींवा तहसील के ग्राम चरौदा और तिवरिया में चल रही अवैध प्लॉटिंग के भूखंडों की खरीदी-बिक्री के पंजीयन पर रोक लगाने का आग्रह किया है।



सूत्रों के अनुसार इस मामले में भूमाफिया बसंत अग्रवाल शामिल है। प्रत्यक्ष रूप से तो नहीं, लेकिन पीछे से खेल उसी का चल रहा है। सूत्र बताते हैं कि बसंत अग्रवाल अवैध प्लॉटिंग करता है, लेकिन रजिस्ट्री किसानों से करवाता है। ऐसे में इसका नाम सामने नहीं आता है, और किसान बेवजह फंस जाता है। बताया जा रहा है कि इस भूमाफिया द्वारा गोगांव, गिरौध और रावाभाठा में कई एकड़ों में अवैध प्लॉटिंग की गई है। बसंत अग्रवाल अपने आप को समाज सेवी बताता है। लेकिन समाज सेवा से इन्हे कोई सरोकार नहीं है। इन्हे यो बस अपना काम निकालना रहता है। सही समय में प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पंजीयन पर रोक लगाने का पत्र जिला पंजीयक को जारी कर दिया है।