कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार ने किए रात्रि गश्त का औचक निरीक्षण

कोंडागांव ,11 जून । पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार (भापुसे.) ने दिनांक 10.06.23 के रात 2:00 बजे कोंडागांव शहर में लगे गस्त पॉइंट एवं पेट्रोलिंग पार्टी का औचक निरीक्षण किए। गस्त पॉइंट पर थाना प्रभारी को बुलाकर वाहनो की चेकिंग किए व रात में संदिग्ध रूप से घूमते पाए गए लोगों से पूछताछ किए। पेट्रोलिंग पार्टियों को लगातार शहर में पेट्रोलिंग करने एवं बस स्टैंड में रुके बाहरी व्यक्तियों की जांच पड़ताल करने आदेश दिए।

कोंडागांव शहर के बाद पुलिस अधीक्षक थाना फरसगाँव गए वहां थाना प्रभारी को रात्रि में हाईवे पर लगातार पेट्रोलिंग करने एवं तेज गति से वाहन चलाने वाले व नाबालिक वाहन चालकों के ऊपर कार्यवाही करने के आदेश दिए। फरसगांव के बाद पुलिस अधीक्षक केशकाल जाकर केशकाल थाना भवन का निरीक्षण किए। थाना निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक ने केशकाल शहर के गस्त पॉइंट में गए। गश्त प्वाइंट में लगे जवानों को केशकाल घाटी के ऊपर लगातार संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने एवं शराब पीकर वाहन चलाते पाए जाने पर चालकों पर कार्रवाई करने आदेश दिए।