हज़रत बाबा सैय्यद मुसा शहीद रहमतुल्लाह अलैह दरगाह के अध्यक्ष बने हाजी अखलाक

कोरबा- रतनपुर स्थिति हज़रत बाबा सैय्यद मुसा शहीद रहमतुल्लाह अलैह दरगाह में मुस्लिम समाज की बैठक रखी गयी जिसमे सर्व सम्मति से कोरबा जिले के सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर हाजी अखलाक खान असरफी को रतनपुर दरगाह शरीफ का सदर चुना गया है ,हाजी अखलाक खान असरफी के सदर चुने जाने से मुस्लिम समाज मे हर्सोल्लास का महौल है साथ ही हाजी अखलाक खान को सुबह से रात तक मुबारक देने सिलसिला चलता रहा। हाजी अखलाक ने लोगो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा साहब ने मुझे अपनी खिदमत करने का मौका दिया है।

ये मेरे लिये फक्र की बात है मैं इस जिम्मेदारी को पूरी तरह निभाउंगा साथ ही 17 जून दिन शनिवार को 93 वॉ उर्स मनाया जा रहा जिसमे कव्वाली का शानदार प्रोग्राम रात्रि 10 बजे से रखा गया है इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अटल श्रीवास्तव (अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल )अध्यक्षता – प्रदीप शर्मा (मुख्यमंत्री सलाहकार -छ:ग शासन) विशिष्ट अतिथि प्रमोद नायक (अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर संभाग) अरूण सिंह चौहान (अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर)सेख निजामुद्दीन (सभापति न.नि. बिलासपुर)नीरज जायसवाल (उपाध्यक्ष- जिला कांग्रेस कमेटी प्रा. बिलासपुर) संदीप शुक्ला (अध्यक्ष- मंडी कोटा)घनश्याम रात्रे (अध्यक्ष – न.पा.प.रतनपुर)कन्हैया यादव (उपाध्यक्ष न.पा.प.रतनपुर)सुभाष अग्रवाल(एल्डरमेन न.पा.प.रतनपुर)आशिष शर्मा (एल्डरमेन न.पा.प. रतनपुर)
रहेंगे साथ ही दरगाह इंतेजामिया कमेटी ने तमाम लोगो से अपील की है कि 17 जून दिन शनिवार को बाबा साहब का उर्स मनाया जा रहा है,इस उर्स में ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी उपस्थिति दर्ज कराए और प्रोग्राम को कामयाब बनाये ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]