Raipur News :बड़े मंदिर मे मनाया मोक्ष कल्याणक दिवस

रायपुर ,09 जून  श्रीआदिनाथ दिगम्बर जैन बड़े मंदिर पचांयत ट्रस्ट मालवीय रोड मे शुक्रवार को श्रीवासुपूज्य भगवान का गर्भ और श्रीविमलनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक दिवस महा महोत्सव धूम धाम सें मनाया गया। इस अवसर पर आज इस अवसर पर सर्व प्रथम सुबह 8 बजे श्रीजी का अभिषेक शांति धारा पूजन आरती की गयी तत्पश्चात महाअर्घ श्रीफल निर्माण लाडू चढ़ाया गया।

ट्रस्ट कमेटी के उपाध्यक्ष श्रेयश जैन बालू एवं मीडिया प्रभारी प्रणीत जैन ने बताया की आज 12 वे तीर्थंकर श्रीवासुपूज्य भगवान का गर्भ कल्याणक दिवस एवं 13 वे तीर्थंकर श्रीविमल नाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक दिवस के रूप मे सम्पूर्ण भारत वर्ष मे दिगम्बर जैन संप्रदाय के लोग धूम धाम सें मनाते है।

साथ ही दिगम्बर जैन महिला मण्डल की तरफ सें बच्चों के लिए निःशुल्क आर्ट एन्ड  क्राफ्ट शिविर 5 जून सें 11 जून तक शुरू की गयी है जिसमे मास्टर ट्रेनर बेबी जैन गणेशराम नगर की ओर सें गर्मियों की छुट्टियों को ध्यान मे रखते हुई बच्चों को क्ले वर्क, लिप्पन आर्ट एम सील वर्क बॉटल आर्ट फ्रिज मैगनेट फोटो फ्रेम आर्ट आदि की क्लासेज निःशुल्क चलायी जा रही है जिसमे समाज के बच्चे बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। श्रीदिगम्बर जैन मंदिर मालवीय रोड के आचार्य विद्यासागर हाल मे यह शिविर 5 जून सें 11 जून तक निःशुल्क शुरू किया गया है।