धमतरी ,09 जून । अनुसूचित जाति, जनजाति के युवाओं को स्वरोजगार के प्रति जागरूक करने और उन्हें विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत मिलने वाले ऋण अनुदान की जानकारी देने के लिए गत दिनों एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप रोक्तिमा यादव के निर्देश पर नगरी स्थित आदिवासी समाज भवन में महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सुरेन्द्रपुरी गोस्वामी द्वारा मतदाता जागरूकता और मतदान के महत्व के संबंध युवाओं को मार्गदर्शन दिया गया।
साथ ही उन्हें शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित कर मतदाता जागरूकता संबंधी शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर नगरी सहित गट्टासिल्ली, बिरनासिल्ली, बेलर, बिरगुड़ी, सिहावा और आसपास के गांवों के उद्यमी उपस्थित रहे।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]