विश्व पर्यावरण दिवस पर कोरबा ताप विद्युत गृह कोरबा पूर्व में वृक्षारोपण किया गया।

पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण के लिए वृक्षारोपण एकमात्र उपाय है – शर्मा

कोरबा, 08 जून । विश्व पर्यावरण दिवस पर कोरबा ताप विद्युत गृह कोरबा पूर्व में वृक्षारोपण किया गया।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी मर्यादित कोरबा पूर्व संयंत्र परिसर में मुख्य अभियंता उत्पादन कोरबा पूर्व शैलेंद्र कुमार शर्मा, अलका शर्मा, अधीक्षण अभियंता ए एस मरावी, बी टोप्पो, के के शर्मा ,जीपी भगत ,पीपी कुजूर, एवं अतुल कुमार तिर्की कार्यपालन अभियंता सीएस रघुराम ,पीएल साहू ,नवीन मानिक , एम एल साहू, जौहर लाल वर्मा ,वरिष्ठ रसायनज्ञ के डी दीवान मानचित्रकार सुरेश कुमार सोनी तथा वरिष्ठ अधिकारियों कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिकों ने वृक्षारोपण का पुनीत कार्य कियाl

इस अवसर पर कोरबा पूर्व के मुख्य अभियंता शैलेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण के लिए वृक्षारोपण एकमात्र उपाय है इससे प्रकृति की रक्षा के साथ-साथ वातावरण शुद्ध होता है उन्होंने सभी कर्मियों से अपील किया कि वे अपने प्रत्येक निजी कार्यक्रमों में एक वृक्षारोपण कर पर्यावरण के संरक्षण में अपना बहुमूल्य योगदान देवे l

कार्यक्रम का संयोजन सीएस रघुराम कार्यपालन अभियंता द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ रसायनज्ञ के ड़ी दीवान कन्हैया लाल कैवर्त का सहयोग सराहनीय रहा l