भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर युवा कांग्रेस ने किया पुतला दहन

जांजगीर-चाम्पा, 8 जून। महिला यौन उत्पीड़न आरोपो से घिरे भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर आज जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रिंस शर्मा के संयोजकत्व में नगर के कचहरी चौक में रावणरूपी बृजभूषण शरण सिंह के पुतले का दहन किया गया।

इस दौरान उपस्थित कांग्रेसजनों ने केन्द्र की मोदी नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को आड़े हाथो लेते हुये आरोप लगाया
कि देश के ओलम्पिक मेडल प्राप्त महिला पहलवानों द्वारा गत 23 अप्रैल से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे होने के बावजूद देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, खेलमंत्री और महिला एवं बाल विकास मंत्री चुप्पी साधे बैठे हुये है महिला उत्पीड़न के विरूद्ध जीरो टालरेन्स और बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ का राग अलापने वाली भाजपा सरकार देश का सम्मान पूरे विश्व में बढ़ाने वाली महिला पहलवानों द्वारा लगाए गये यौन शोषण के गंभीर
मामले पर बेटी बचाओ को दरकिनार कर बृजभूषण को बचाओ अभियान में लगे हुये है।

देश में महिला उत्पीड़न मामलो में भाजपा से जुड़े मंत्री एवं पदाधिकारियों की सनलीप्तता और उनके विरूद्ध सरकार द्वारा कार्यवाही न कर संरक्षण देने के लगातार आ रहे मामलों से स्पष्ट है कि भाजपा को बेटियों के सम्मान से कोई लेना देना नहीं है लेकिन कांग्रेस पार्टी देश की बेटियों का अपमान बर्दाश्त नहीं करती जब तक देश की शान महिला पहलवानों के सम्मान नहीं मिलता तब तक कांग्रेस के कार्यकर्ता उन्हें न्याय दिलाने की लड़ाई में उनका साथ देंगे।

इस दौरान प्रमुख रूप से जिले के वरिष्ठ इंका नेता दिनेश शर्मा, देवेश सिंह, अजा आयोग के सदस्य रमेश पैगवार, नगर
पालिका अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल, इंजी. रवि पाण्डेय, जिला कांग्रेस उपाध्यक्षद्वय विवेक सिंह सिसोदिया व रफीक सिद्धिकी, जनपद उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, युंका विधानसभा अध्यक्ष पंकज शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य राजकुमार साहू, अजीत सिंह राणा, हीरा उपाध्याय, पार्षदगण रामविलास राठौर, राजू शर्मा, प्रीतम कश्यप, श्रीमती हेमलता राठौर, श्रीमती मुस्कान परवीन, निशा राठौर, राजा सिद्धिकी, भोलू यादव, बबला तिवारी, गुड्डू पठान, नरसिम्हा यादव, महेश राठौर,
अनिल राठौर, अजय निर्मलकर, दिनेश महंत, अविनाश साहू, शुभांकर सिंह, दिलीप कश्यप, सौरभ यादव, पवन कश्यप, मिथुन राठौर, आशुतोष सिंह, आकाश सिंह, संस्कार राठौर, जयसेवायक, लाला चौहान, अतीक कुरैशी, विनोद कुम्हार, पुष्पेन्द्र गढ़ेवाल, राघव कुर्रे, टिकेश यादव, सितेश कंवर, बुक्कु देवांगन, शांति साहू, शाहरूख खान, जितेश देवांगन, पवन देवांगन, अखिलेश मिश्रा, आयुष खाण्डेकर, अमर कर्ष, आशीष कश्यप, भोला राठौर, वीरेन्द्र श्रीवास, राकेश कहरा आदित्य कश्यप,
सतीष कश्यप, आकाश मसीह, जयंत कुमार, अखिल गढ़ेवाल, बादल गढ़ेवाल, पप्पू गढ़ेवाल, हेमन्त कुमार, समीर सोनवान, श्रवण कुमार, बिट्टू गढ़ेवाल सहित सैकड़ों की तादात में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]