जांजगीर, 8 जून। ज्ञात हो कि राजस्व पटवारी संघ का प्रांत स्तरीय हड़ताल 15 मई से जारी है हड़ताल 8 सूत्रीय मांगों पर जारी है जिसमें वेतन विसंगति, आर आई प्रमोशन एवं आर आई की सीधी भर्ती बंद, संसाधन एवं भत्ते, स्टेशनरी भत्ते, अतिरिक्त हलके का मानदेय मूल वेतन का 50% , पटवारी भर्ती हेतु योग्यता स्नातक एवं बिना विभागीय जांच के एफ आई आर दर्ज ना किया जाए का मांग शामिल है।
हड़ताल के 24वें दिन दिनांक 7 जून 2023 प्रांत अध्यक्ष श्री भागवत कश्यप द्वारा रायपुर में प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों का मीटिंग लेकर हड़ताल को मांग पूरी ना होने पर अनवरत जारी रखने का निर्णय लिया गया, जिस पर शासन द्वारा दमनकारी नीति अपनाते हुए हड़ताल पर एस्मा एक्ट लगाकर आदेश जारी किया गया।
जिसके विरोध में प्रांतीय टीम द्वारा निर्णय लिया गया कि दिनांक 8 जून 2023 को सभी जिलों में एक साथ काला कपड़ा पहनकर 12:00 बजे एस्मा के आदेश की कॉपी को जलाया जाएगा जिसके परिपालन में आज दिनांक को राजस्व पटवारी संघ जिला जांजगीर चांपा द्वारा दोपहर 12:00 बजे काला कपड़ा पहनकर एस्मा के आदेश की प्रतिलिपि को जलाकर शासन की दमनकारी नीति का विरोध किया गया एवं आठ सूत्रीय मांगों के पूर्ण होने तक हड़ताल पर डटे रहने का संकल्प लिया गया।
[metaslider id="347522"]