कांकेर ,07 जून । जिला खनिज संस्थान न्यास निधि के अध्यक्ष एवं कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला की अध्यक्षता में शासी परिषद की बैठक आयोजित की गई। जिसमें शासी परिषद समिति के पदेन सदस्य लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मण्डावी, विधायक अंतागढ़ अनूप नाग, विधायक भानुप्रतापपुर सावित्री मनोज मण्डावी, संसदीय सचिव एवं विधायक कांकेर शिशूपाल शोरी एवं जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमंत कुमार धु्रव तथा जिला स्तरीय अधिकारीगण, पट्टेधारी, रियायतधारी , सरपंच उपस्थित थे।
बैठक में योजना की दिशा-निर्देश अनुरूप अनुमानित वार्षिक प्राप्त आबंटन के 50 प्रतिशत राशि प्रत्यक्ष खनन प्रभावित क्षेत्र तथा 50 प्रतिशत राशि अप्रत्यक्ष खनन प्रभावित क्षेत्र को प्राथमिकता देते हुए अधिक से अधिक प्रत्यक्ष खनन प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामों, व्यक्तियों को लाभ पहुंचाये जाने प्रबंधकारिणी समिति से प्राप्त प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा उपरांत उच्च प्राथमिकता के क्षेत्र-पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कृषि, कौशल विकास एवं रोजगार, स्वच्छता, सतत् आजीविका में 93.71 करोड़ रूपये तथा अन्य प्राथमिकता के क्षेत्र-भौतिक अधोसंरचना, सिंचाई, ऊर्जा एवं जल विभाजक विकास, सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण, युवा गतिविधियों को बढ़ावा देना, बुनियादी सेवाएं में 62.38 करोड़ रूपये इस प्रकार 156.09 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का अनुमोदन किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, वनमण्डलाधिकारी आलोक बाजपेयी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर मनीष मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर अशोक मारबल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खरे सहित जनपद सीईओ कांकेर अश्वनी यादव और नरहरपुर पीके गुप्ता सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]