सारंगढ़ बिलाईगढ़ । विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रांगण सारंगढ़ में वन विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय, विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े, सदस्य गौ सेवा आयोग पुरूषोत्तम साहू, कैलाश नायक, मंजू मालाकार, सोनी अजय बंजारे, अनिका भारद्वाज, गोल्डी नायक उपस्थित थे। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया। संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय ने पर्यावरण की रक्षा के लिए शपथ दिलाई। कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने इस अवसर पर कहा कि हम सब जानते हैं कि पर्यावरण में डिस्टर्बेन्स के कारण प्रकृति की प्रतिक्रिया तबाही के रूप में बाढ़, पर्वतों में हिम स्खलन के परिणाम आते हैं। अतिथियों के द्वारा पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर डीएफओ गणेश, संयुक्त कलेक्टर भागवत जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी डेजी रानी जांगड़े सहित एनसीसी-एनएसएस के कैडेट उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]