नईदिल्ली : बुधवार, 7 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. लंदन के केनिंग्टन ओवल में दोपहर तीन बजे से दोनों टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी. फाइनल मैच में हर किसी की नजरें विराट कोहली पर रहने वाली हैं. दरअसल, किंग कोहली इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
कोहली के पास सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ने का मौका
सर डॉन ब्रैडमैन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 29 शतक हैं. किंग कोहली ने इस फॉर्मेट में 28 शतक लगाए हैं. ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में किंग कोहली अगर दोनों पारियों में शतक लगा देते हैं तो वह डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ देंगे. अगर कोहली फाइनल मैच में एक शतक भी लगा देते हैं तो वह ब्रैडमैन के शतकों की बराबरी कर लेंगे.
कोहली के पास सचिन और पोंटिंग को पीछे छोड़ने का मौका
ब्रैडमैन के अलावा किंग कोहली के पास सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ने का मौका है. अगर विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 112 रन बना लेते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.
अभी आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम है. नॉकआउट मैचों में पोंटिंग ने 18 पारियों में 731 रन बनाए हैं. इस रिकॉर्ड लिस्ट में दूसरे नंबर पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का नाम है. आईसीसी के नॉकआउट मैचों में सचिन के नाम 14 पारियों में 658 रन हैं.
फाइनल में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर.
[metaslider id="347522"]