दंतेवाड़ा। सयुंक्त पर्यवरण बचाओ मंच के नेतृत्व में सोमवार की रात अचानक बचेली में हजारों की संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए।
दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा जिले बैलाडीला के तराई वाले क्षेत्र से बड़ी संख्या में बचेली में आदिवासी पहुंचे।
ट्रकों और पैदल भी बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे हुए हैं। ग्रामीण यहां दो दिवसीय कार्यक्रम में शिरकत करने रसद और चूल्हे जलाने के लिए लकड़ी पूरी तैयारी के साथ पहुंचे हुए हैं।
सोमवार को देर हो जाने की वजह से विश्व पर्यवरण दिवस का कार्यक्रम नहीं हो पाया।
आज जल, जंगल, बचाने के नारों के साथ निकलेगी रैली
हजारों की संख्या में ग्रामीण विश्व पर्यवरण दिवस को मनाने अपने गांवों से निकले थे, पर दुर्गम रास्तों की वजह से ग्रामीण समय पर बचेली नहीं पहुंच पाए। आज ग्रामीणों के द्वारा जल, जंगल, जमीन बचाने के नारों के साथ बचेली में रैली निकलेगी। जनसभा और रैली के लिए बचेली में बड़ी तादात में जवानों की तैनाती भी कर दी गई है।
[metaslider id="347522"]