Korba News : प्रकृति और पर्यावरण पर मानव जीवन निर्भर इनका संरक्षण जरूरी

कोरबा, 05 जून। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मिशन लाइव के 7 बिंदुओं को दृष्टिगत रखते हुए कमला नेहरू महाविद्यालय एवं शा उ मा वि कनकी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा, प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन में  ग्राम पंचायत तरदा के आश्रित ग्राम भादा में विश्व पर्यावरण दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम पर्यावरण व जल संरक्षण, स्वच्छता, प्लास्टिक मुक्ति आदि से संबंधित प्रेरक नारों का वाचन करते हुए ग्राम में रैली निकाली गई। तदुपरांत ग्राम के मुख्य निस्तारी पचरी तालाब के घाट तथा भीतर उतरकर प्लास्टिक थैलियों, बोतलों, जूता चप्पल तथा खरपतवारों आदि को बाहर निकाला गया।  कार्यक्रम अधिकारी एस आर यादव के नेतृत्व में आशीष यादव, धीरज यादव आदि स्वयंसेवकों ने गड्ढे तैयार कर तालाब के तट पर पीपल, नीम, बरगद आदि पौधों का रोपण किया तथा  कंटीली झाड़ियों से उसके सुरक्षा की व्यवस्था की। प्रकृति और पर्यावरण पर मानव जीवन निर्भर है, इसके बिना जीवन की कल्पना असंभव है हम छोटे-छोटे प्रयासों से प्रकृति का श्रृंगार, संरक्षण व संवर्धन करेंगे इन कार्यों को अपने जीवन शैली का अंग बनाएंगे तभी आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण दे सकेंगे।  

रासेयो जिला संगठक  वाय के तिवारी ने उपस्थित स्वयंसेवकों व ग्रामवासियों को सरोवर संरक्षण, पौधारोपण, प्लास्टिक के उपयोग में कमी करने हेतु शपथ दिलाई। ललिता यादव, स्मृति यादव, रागिनी महंत, सोनल यादव, अंशु महंत, आरती यादव, रिया यादव आदि स्वयंसेवकों ने भादा बस्ती के प्रत्येक घरों में औषधिय पौधा गिलोय का वितरण व रोपण कर उसके फायदों से अवगत कराया। दिवा शिविर के आयोजन में कार्यक्रम अधिकारी जी एम उपाध्याय, एस आर यादव ग्राम के वरिष्ठ नागरिक फिरत  राम यादव, आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती कंचन यादव, मितानिन निशा यादव, सावित्री यादव, गीता महंत,  देवेश यादव, निलेश महंत, राजेश यादव आदि स्वयंसेवको का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ।

 मिशन लाइफ के 7 बिंदुओं की दी जानकारी

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा मई 2023 से मिशन लाइफ से संबंधित 7 बिंदुओं पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। रासेयो जिला संगठक वाय के तिवारी ने उपस्थित स्वयंसेवकों को ऊर्जा की बचत, जल संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग में कमी, सतत खाद्य प्रणाली को अपनाना, स्वच्छता गतिविधियां, स्वस्थ जीवन शैली को अपनाना,  ई वेस्ट में कमी आदि विषयों को ध्यान में रखते हुए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करने प्लास्टिक फ्री केंपस बनाने,  रेन वाटर हार्वेस्टिंग पिट बनाने, औषधीय पौधों का प्रचार – प्रसार,  साइकिल का अधिकाधिक उपयोग कर ऊर्जा खपत में कमी करने, गीले व सूखे कचरे की छटाई आदि गतिविधियों से युवाओं को जोड़ने एम्बेसडर के रूप में कार्य करने तथा ग्रामवासियों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।  मिशन लाइफ के अंतर्गत रासेयो इकाइयों  व स्वयंसेवकों को भारत सरकार द्वारा निर्दिष्ट 75 गतिविधियों से जुड़कर समाज को उन्मुख करने का कार्य करेंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]