WhatsApp Feature: वॉट्सऐप लेआउट चेंज, बदल जाएगा चैट से लेकर हर चीज का लुक

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप अपने यूजर्स के लिए हर दिन कुछ नया और बेहतरीन फीचर लेकर आता है. वॉट्सऐप यूजर के एक्सपीरियंस को और ज्यादा अच्छा बनाने के लिए इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने इसके बारे में कुछ अपडेट जारी किए हैं. इसमें आपके वॉट्सऐप पर अब तक का सबसे बड़ा बदलाव किया गया है. इसके बाद चैट से लेकर हर चीज का लुक बदल जाएगा. वॉट्सऐप के नया अपडेट ऐप के लेआउट को रीफ्रेश करता है, ये अब तक के सबसे बड़े बदलावों में से एक है. यूजर्स इंटरफेस क्लीन है और आपको अपनी चैट और अन्य टैब को मेन विंडो पर आसानी से एक्सेस करने देता है.

वॉट्सऐप के नए अपडेट में बदल जाएगा ये सब

वॉट्सऐप पर सब कुछ नहीं बदला है लेकिन WhatsApp विंडो के लेआउट को रिफ्रेश किया गया है. इसमें आपको वॉट्सऐप पर जो ऑप्शन स्क्रीन पर ऊपर की तरफ दिखाई देते थे अब वो पेज के नीचे दिखाई देंगे. इसमें चैट, कॉल, ग्रुप और स्टेट्स टैब सब कुछ नीचे शिफ्ट हो जाएगा. अगर आपके फोनकी डिस्प्ले बड़ी है तो आप किसी भी टैब को जल्दी से एक्सेस करना आसान हो जाएगा.

कब होगा सभी यूजर्स के लिए शुरू

बाकी इंटरफेस पुराने वॉट्सऐप जैसा ही है. आईओएस यूजर्स पहले से ही इसी तरह के इंटरफेस का इस्तेमाल करते हैं और अब वॉट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा यूजर्स भी इस लेआउट का एक्सपीरियंस ले सकेंगेॉ.फिलहाल ये अपडेट बीटा के लेटेस्ट वर्जन में शो हो रहा है जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए शुरू किया जा सकता है. लेकिन तब तक आप अपने पुराने वॉट्सऐप को ही स्मूथली चला सकते हैं.

अपनी सुपर पर्सनल चैट में लगाएं लॉक

वॉट्सऐप ने हाल में एक नया अपडेट जारी किया है जिसमें सभी के लिए एक नया चैट लॉक फीचर जोड़ा गया है. यूजर्स अपने सुपर पर्सनल चैट में एक लॉक लगा सकेंगे, जिससे कोई भी उन्हें एक्सेस नहीं कर पाएगा भले ही आप अपना फोन किसी और को दे दें. इस फीचर की खास बात ये है कि नया फीचर ऑटोमेटिकली नोटिफिकेशन से भी उस कंटेंट को हाइड कर देता है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]