नई दिल्ली। अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, केंद्र और राज्य के 11 विभागों में 14 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन कर चुके युवा आवेदन कर सकते हैं।इन भर्तियों में उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू, रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। जिसमें सिलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 19,000 से लेकर 1 लाख 42 हजार तक सैलरी दी जाएगी।
इनमें स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में 1600, राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट में 7020, आईडीबीआई बैंक में 1036, इंडियन नेवी में 1365, पंजाब नेशनल बैंक में 240, नवोदय विद्यालय में 321, मैंगलोर रिफाइनरी में 50, गृह मंत्रालय में 797, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में 360, नर्सिंग ऑफिसर के 600 और गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में 424 पदों पर भर्तियां की जाएगी।
आवेदन शुल्क
भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विकलांग व्यक्तियों, और पूर्व सैनिकों को किसी तरह का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। इन्हें छूट दी गई है।
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 27 साल होनी चाहिए। वहीं, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है। इनमें एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार को 5 साल की छूट दी गई है। ओबीसी उम्मीदवार को 3 साल की छूट मिलेगी।
सैलरी
उम्मीदवारों को सिलेक्शन पर हर महीने 19 हजार 900 रुपए से लेकर 81 हजार 100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
[metaslider id="347522"]