फिर शुरू हुई कंकाल की तलाश,अधिकारियों ने डेरा डाला

कोरबा । कोहड़िया मार्ग पर एक बार फिर जमीन के नीचे नर कंकाल की तलाश शुरू कर दी गई है। यहां पुलिस के अधिकारियों ने डेरा डाला हुआ है। विज्ञानिक तरीके से मिले इनपुट के आधार पर नर कंकाल को तलाश करने के लिए खुदाई की जा रही है। इस कार्य के लिए जेसीबी को लगाया गया है।


बता दें कि कुसमुंडा थाना क्षेत्र से वर्ष 2018 में लापता हुई एक युवती के बारे में पुलिस को कुछ अहम सूचनाएं मुखबिर के जरिए प्राप्त हुई हैं। इन सूचनाओं की तस्दीक करने के लिए उस जगह को खोज कर खोदने की कवायद जारी है जहां कथित तौर पर उक्त लापता युवती को मार कर शव को बोरे में बांधकर दफन किया गया है। हालांकि 2018 में अंजाम दी गई घटना के बाद वर्तमान में उक्त स्थान पर काफी परिवर्तन हुए हैं जिससे सही जगह का पता लगा पाना मुश्किल साबित हो रहा है। संभावनाओं के आधार पर पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में पुरजोर तरीके से जुटी हुई है। यदि नर कंकाल मिल जाता है तो यह पुलिस के लिए एक बहुत बड़ा सुराग उक्त युवती की खोज में साबित होगा। इसके बाद विज्ञानिक/फोरेंसिक तरीके से जांच की प्रक्रिया बढ़ाई जा कर अग्रिम कार्यवाही संभव हो पाएगी। पुलिस के द्वारा उक्त युवती की हत्या और इसमें सहयोग करने वालों की भी तलाश की जा रही है। मुख्य संदेही जिम का संचालक अभी भी फरार है। पिछले दिनों पाली थाना क्षेत्र के जंगल से उसकी क्रेटा कार लावारिस हालत में बरामद कर कुसमुंडा थाना में जब्ती की गई है। दर्री सीएसपी रॉबिंसन गुड़िया ने बताया कि स्क्रीनिंग मशीन तो नहीं लेकिन वैज्ञानिक तरीके से कुछ इनपुट मिले हैं जिनके आधार पर खुदाई कराई जा रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]